ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद आज फिर से खुल गया है। उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने कहा कि हम आज से वहीं पर रुकेंगे और देखेंगे कि गिनती आराम से हो। पिछली सरकार ने रत्न भंडार को रहस्य बनाकर रखा था। रत्न भंडार की बार-बार गिनती होनी चाहिए। सुरक्षा के उचित प्रबंध किए हैं। मंदिर में दैनिक अनुष्ठान हमेशा की तरह होंगे। केवल पहचाने गए सेवकों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति होगी।
खुल गया श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार.. सिर्फ इन्हें होगी अंदर जाने की अनुमति
RELATED ARTICLES


