दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भारत इन पेरिस ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 2024 का ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। इस साल 113 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
खेलों में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि इन खेलों में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर है। मैं अभिभावकों से कहूंगा कि जब बच्चे घरों में खेलते हैं तो उन्हें खेलने की छूट भी दें और पढऩे की कला भी सिखाएं। देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। आज पेरिस ओलंपिक के लिए भारत में हम सब एकत्रित हुए हैं। ये पीएम मोदी की प्रेरणा है। वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगला जो ओलंपिक है वो पेरिस में है। भारत की टीम से भारत को बहुत उम्मीदे हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि और इस बार भारत के पक्ष में ज्यादा पदक निकलकर आएंगे और हम लोग अभी से उन खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ा रहे हैं।