इंग्लैंड की टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कल अपने 21 साल लंबे टेस्ट करियर पर विराम लगा दिया। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड की टीम के लिए 188 टेस्ट मैच खेले और 704 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर को विराम दे दिया। अब जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े रहेंगे और गेंदबाजों को सिखाने का काम भी करेंगे।
लेकिन इस आर्टिकल में हम विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की जो अब तक की भिड़ंत हुई है उसके बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। किस तरीके से जब विराट कोहली और जेम्स एंडरसन का पहली बार आमना सामना हुआ तो जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को काफी परेशान किया और बड़ी आसानी से आउट भी किया। लेकिन जैसे-जैसे विराट कोहली और जेम्स एंडरसन की आगे भिड़ंत हुई विराट कोहली ने एंडरसन के सामने डोमिनेट करना शुरू कर दिया था।
विराट कोहली को गेंदबाजी करने को लेकर एंडरसन ने दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने को लेकर अब बड़ा बयान दिया है उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” शुरुआती दिनों में विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने पर ऐसा लगता था कि आप उन्हें गेंद पर आउट कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि आप उन्हें बिल्कुल भी आउट नहीं कर सकते हैं।
जेम्स एंडरसन की बात की जाए तो विराट कोहली के सामने जेम्स एंडरसन 36 पारियों में सामने आए हैं जिसमें उन्होंने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है और विराट कोहली ने 305 रन भी बनाए हैं। विराट कोहली का जो एवरेज एंडरसन के सामने है वह 43.7 का है जो कि बेहद शानदार है।