More
    HomeHindi NewsEntertainmentफाइटर कल से मचाएगी कोहराम.. पाकिस्तान से फाइट पर बनी है फिल्म

    फाइटर कल से मचाएगी कोहराम.. पाकिस्तान से फाइट पर बनी है फिल्म

    रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी फिल्म फाइटर कल यानि कि 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म को 26 जनवरी का भी फायदा मिल सकता है। फाइटर का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला था। अब फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें बड़े स्टार्स की केमिस्ट्री, एक्शन, स्टंट््स और विजुअल्स जबर्दस्त होंगे। पहली बार दीपिका और रितिक एक साथ नजर आएंगे, जिन्हें देखने के लिए दर्शक भी बेकरार हैं। फाइटर की अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। यह फिल्म खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी, जिसका नुकसान हो सकता है। हालांकि फिल्म यूएई और दुनिया के अन्य देशों में रिलीज होगी।
    पाकिस्तान से वॉर की है पृष्ठभूमि
    सिद्धार्थ की वॉर ने 50 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। वॉर में रितिक और टाइगर श्राफ की जोड़ी थी। अब फिर से सिद्धार्थ और रितिक साथ आ रहे हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि देशभक्ति से ओतप्रोत यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। फिल्म में फाइटर प्लेन का रोमांच दिखेगा। माना जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तान पर 2019 पर हमले की पृष्ठभूमि पर है, जब पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले का दुस्साहस किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments