इंग्लैंड में इस वक्त वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड लीग खेली जा रही है। इस लीग में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की टीम हिस्सा ले रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस मुकाबले में भारतीय चैंपियंस की टीम की ओर से दो खिलाड़ी आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए। और वह दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दोनों भाई इरफान और यूसुफ पठान है जिन्हें हमने भारत के लिए लंबे समय तक एक साथ खेलते देखा है।
रन आउट होने पर यूसुफ पठान से नाराज हुए इरफान पठान
इस मुकाबले में जब यूसुफ पठान और इरफान पठान दोनों एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तब इरफान पठान एक शॉट खेलते हैं और वह शॉट फील्डर के बीच में जाकर गिरता है। लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में इरफान पठान रन आउट हो जाते हैं और साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वहां पर दो रन बन सकते थे, लेकिन यूसुफ पठान ने इरफान पठान को रुकने को कहा इस पर इरफान पठान यूसुफ पठान के ऊपर आग बबूला हो गए और मैदान पर ही अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे।