बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं। नवंबर में आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं और जय शाह उसमें चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। अगर ऐसा होता है और जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन जाते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी जो कि पाकिस्तान में प्रस्तावित है उस पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है।
नवंबर में होने हैं चेयरमैन पद के लिए चुनाव
आईसीसी के जो चेयरमैन पद के लिए चुनाव होने हैं वो नवंबर में होने हैं। और जय शाह मन बना रहे हैं कि वो उस चुनाव में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।फिलहाल आईसीसी के जो चेयरमैन है वो न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले हैं जो जय शाह की सपोर्ट के बेस पर ही आईसीसी के अध्यक्ष बने थे।
अब अगर जय शाह चुनाव लड़ते हैं और अध्यक्ष बन जाते हैं तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी तो पूरे तरीके से हाइब्रिड मॉडल पर होती हुई नजर आ सकती है। अभी भी कहीं ना कहीं यह बात चल ही रही है कि आईसीसी का जो इवेंट चैंपियन ट्रॉफी है वह हाइब्रिड मॉडल में ही होगा।