प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में पहुंचे। मोदी ने ट्वीट किया कि चांसलर कार्ल नेहमर से मिलकर खुशी हुई। भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी। इससे पहले मोदी के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचने पर ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने उनका स्वागत करते हुए वंदे मातरम गाया।
भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है.. चांसलर कार्ल नेहमर से मिले मोदी
RELATED ARTICLES