भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें एक मुकाबला जिंबॉब्वे ने जीता है और दूसरे मुकाबले में भारत में पलटवार करते हुए जीत के साथ वापसी की है। लेकिन इन दोनों T20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा है।
शुभ्मन गिल ने अब तक भारत के लिए जितने भी T20 मुकाबले खेले हैं लगभग ज्यादातर मुकाबले में गिल का बल्ला खामोश रहा है। इस आर्टिकल में हम शुभमन गिल के आंकड़े पर बात करने वाले हैं, और साथ ही यह भी बताने वाले हैं कि अगर आने वाले मुकाबले में शुभमन के रन नहीं बने तो हो सकता है भारत के लिए वह T20 फॉर्मेट में बेहद कम ही खेलते हुए दिखाई दे।
कुछ इस तरह के हैं T20 फॉर्मेट में शुभमन गिल के आंकड़े
भारतीय टीम के इस दौरे पर कप्तान शुभमन गिल ने भारत के लिए 16 T20 मुकाबले खेले हैं इन 16 T20 मुकाबले की 15 पारियों में शुभमन गिल के बल्ले से 368 रन निकले हैं। इस दौरान शुभमन गिल का औसत 24.53 का रहा है। भारत के लिए खेलते हुए शुभ्मन गिल के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है।
लेकिन अगर पिछली 10 T20 पारियों की बात की जाए तो शुभमन गिल का बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा है। पिछली 10 पारियों मे से सात परियां ऐसी है जिसमें शुभमन गिल दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके हैं। शुभ्मन गिल को अगर अपनी परमानेंट जगह भारत की T20 टीम में बनानी है तो उन्हें अब रन बनाने होंगे।