29 जून को बारबाडोस में खेले गए T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर 2007 के बाद वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा ने तो रिटायरमेंट लिया है लेकिन राहुल द्रविड़ पहले ही यह बता चुके थे कि बतौर कोच भारत के लिए यह उनका आखिरी असाइनमेंट होगा।
और अब भारतीय टीम के पूर्व कोच यानी राहुल द्रविड़ से कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने मेंटर के पद के लिए संपर्क किया है इस तरीके की जानकारी सामने आ रही है। क्योंकि गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के पद को छोड़ दिया है इस तरीके की खबरें हैं और गौतम गंभीर टीम इंडिया के भी कोच बनने वाले हैं।
क्या राहुल द्रविड़ बनेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर?
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राहुल द्रविड़ से संपर्क किया है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर बन जाए। हालांकि इसमें राहुल द्रविड़ ने क्या जवाब दिया है अभी इसको लेकर खबर सामने नहीं आई है।