भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने जिंबॉब्वे को बड़ी आसानी से हराकर पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 7 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 100 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक शर्मा को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
147 सालों के इतिहास में अभिषेक शर्मा ने किया यह कारनामा
अभिषेक ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपना शतत पूरा किया। इंटरनेशनल क्रिकेट ते 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक खिलाड़ी ने लगातार तीन छक्के जड़कर शतक पूरा किया है।
आपको बता दें अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। यही वजह रही कि उन्हें जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। और उन्होंने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन किया है।