भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच हरारे के मैदान पर खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा का तूफान देखने मिला। अभिषेक शर्मा जो पहले T20 मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे उन्होंने दूसरे T20 मुकाबले में 47 गेंद में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की और एक तरह से यह भी बता दिया कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान मचाने आ गया हूं।
शतक जड़ने के बाद अभिषेक शर्मा के पास आया युवराज सिंह का वीडियो कॉल
भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जब शतक जड़ा और मैच खत्म हुआ तो अभिषेक शर्मा के पास भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का वीडियो कॉल आया और युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा से बात भी की। आपको बता दें युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटर रहे हैं उन्होंने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। और इस स्तर का बल्लेबाज बनाया है कि आज दूसरे ही T20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा के बल्ले से शतक देखने मिला है।