एसएस राजामौली को आज कौन नहीं जानता। बाहुबली से उन्होंने जो प्रसिद्धि हासिल की, बाहुबली 2 ने उसे हर भारतीय तक पहुंचाया। आरआरआर ने उनके नाम को बुलंदियों पर पहुंचाया। इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद तो हर कोई राजामौली का कायल हो चुका है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फिल्ममेकर के बार में अब हर कोई जानना चाहता है, उनकी निजी जिंदगी से प्रेरित होना चाहता है। ऐसे में हर कोई सोचना है कि आखिर उन्हें ऐसी फिल्मों का आइडिया कहां से आता है। उनकी जिंदगी पर अब एक डॉक्यूमेंट्री बनने वाली है, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स बना रहा है। इस डॉक्यमेंट्री का नाम मार्डन मास्टर्स : एसएस राजामौली है।
अगस्त में देख सकेंगे डॉक्यूमेंट्री
एसएस राजामौली ईगा और मगधीरा जैसे फिल्में बना चुके हैं। इन चर्चित फिल्मों के निर्माण से राजामौली की क्रिएटिव दुनिया नजर आती है। डॉक्यूमेंट्री में उनका एक इंटरव्यू भी होगा। उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फेमस फिल्ममेकर्स के बारे में भी झलक होगी। प्रभास, राणा दुगुबाती, जूनियर एनटीआर और रामचरण से जुड़ी कई अनसुनी कहानियां जानने का मौका मिलेगा। ये शो 2 अगस्त को स्ट्रीम होने वाला है।