भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम इंडिया ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए t20 विश्व कप का खिताब जीता है और भारत का 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म कर दिया है। और अब लोगों के मन मे सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कप्तानी करते नजर आएंगे? तो इसको लेकर जय शाह ने बड़ा बयान दिया है।
चैंपियन ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने बड़ा बयान दिया है और यह साफ किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचता है तो रोहित शर्मा ही भारत की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
यानी रोहित शर्मा अगर दोनों में कप्तानी करेंगे और भारत जीतता है तो रोहित शर्मा के पास भी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका रहेगा और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर सकते हैं।