भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है। इस T20 सीरीज के लिए आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को भी जगह मिली है। लेकिन रियान पराग को अब भारत के पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी श्रीसंत ने रियान पराग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और जमकर फटकार भी लगाई है।
भारत के पूर्व चैंपियन खिलाड़ी श्रीसंत ने कहा कि “कुछ युवा खिलाड़ी ये भी बोले कि मैं वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा क्योंकि मैं सेलेक्ट नहीं हुआ। ये ऐसा भी सोचते हैं। मैं उनसे बोलूंगा कि पहले देशभक्त तो होना चाहिए। उसके बाद आप क्रिकेट लवर होंगे, लेकिन जिस टीम को चुना गया है उन्हें पूरे दिल, दिमाग और जुनून के साथ सपोर्ट करना चाहिए।
आपको बता दें कुछ समय पहले रियान पराग ने एक इंटरव्यू दिया था और कहा था कि मैं वर्ल्ड कप नहीं देखूंगा क्योंकि मैं सेलेक्ट नहीं हुआ हूं अब इस बात को लेकर श्री संत ने जमकर फटकार लगाई है


