More
    HomeHindi Newsडेविड मिलर ने नहीं लिया है t20 से संन्यास, खुद किया इस...

    डेविड मिलर ने नहीं लिया है t20 से संन्यास, खुद किया इस बात का खुलासा

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 27 जून को खेले गए T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अगले दिन सोशल मीडिया में यह खबर आई कि दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने निराश होकर T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया में उनकी स्टोरी भी सामने आई लेकिन अब डेविड मिलर ने एक और सोशल मीडिया में स्टोरी लगाई है और संन्यास की खबरों को अपवाह बताया है।

    डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सन्यास की खबरों को बताया अफवाह

    दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने थोड़ी देर पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने सन्यास की खबरों को अपवाह बताया है। और उन्होंने कहा है कि मैं दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए आगे भी T20 फॉर्मेट में खेलते जारी रखूंगा, मेरा बेस्ट अभी आने वाला है।

    https://www.instagram.com/stories/davidmillersa12/3403363553649135066?utm_source=ig_story_item_share&igsh=bTA5cmhmdzVyZDE0
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments