More
    HomeHindi Newsरिटायरमेंट के बाद इस भूमिका में नजर आएंगे स्टार गेंदबाज एंडरसन

    रिटायरमेंट के बाद इस भूमिका में नजर आएंगे स्टार गेंदबाज एंडरसन

    इंग्लैंड की टीम के स्टार दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं। जेम्स एंडरसन जो लगातार लंबे अरसे से इंग्लैंड की टीम के लिए खेल रहे हैं आखिरकार वो वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। एंडरसन इंग्लैंड की टीम के लिए 700 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

    इंग्लैंड की टीम के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले हफ्ते लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच में अपना अंतिम टेस्ट खेलेंगे। वो टीम के तेज गेंदबाजी मेंटर के रूप में काम करेंगे। एंडरसन ट्रेंट ब्रिज और एजबेस्टन में दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम के साथ बने रहेंगे और श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भी सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के पास फिलहाल अपनी टेस्ट टीम के लिए कोई स्थायी गेंदबाजी कोच नहीं है। ईसीबी के मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने पुष्टि की कि एंडरसन कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर काम करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments