More
    HomeHindi Newsविश्वकप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट कोहली...

    विश्वकप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 29 जून को खेले गए T20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 7 रनों से हराते हुए दूसरी बार t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने 2011 के बाद विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप अपने नाम किया था उसके बाद से भारत विश्व कप नहीं जीत पा रहा था लेकिन आखिरकार भारत का यह सपना पूरा हो गया।

    इस बड़े फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने आखिरकार अपनी दमदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली। विराट कोहली को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इसी के साथ विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    दरअसल साल 2012 के t20 विश्व कप में पहली बार विराट कोहली ने पहला T20 मुकाबला विश्व कप का खेला था और उस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा था और विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। यानी कोहली अपने पहले विश्व कप के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और फिर अंतिम विश्व कप के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments