More
    HomeHindi NewsHaryanaभरी बारिश में बना दी सड़क.. हरियाणा में यहां हुआ गजब का...

    भरी बारिश में बना दी सड़क.. हरियाणा में यहां हुआ गजब का काम

    हरियाणा में बारिश के बीच ही करोड़ों की सडक़ें बना दी गईं। इसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। अब लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि ऐसी क्या जल्दी थी भाई? किसी ने कहा कि ये तकनीक देश के बाहर नहीं जानी चाहिए तो किसी ने कहा कि ऐसा गजब का काम तो आज तक नहीं देखा। बहरहाल ये सडक़ें करनाल और हिसार में बनी हैं, जहां बारिश में ही मजदूरों ने सडक़ पर गर्म चारकोल बिछाया। इस बात की खबर अधिकारियों को लगी तो उन्होंने ठेकेदार को तलब किया और काम रोक दिया। यह सडक़ 28 करोड़ रुपए से बनाई जा रही थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments