More
    HomeHindi NewsHaryanaदेवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे.. सीएम ने जयंती पर यह...

    देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे.. सीएम ने जयंती पर यह भी कहा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर आयोजित 9वें राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे। देवर्षि नारद जयंती की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता का श्रेय देवर्षि नारद जी को जाता है। उस दौर से लेकर आज के इस आधुनिक दौर में पत्रकारिता ने अनेक आयाम तय किये हैं। समय बदलने के साथ पत्रकारिता के स्वरूप में बदलाव तो आया है, लेकिन सत्यता का पथ अभी भी वही है। गौरतलब है कि देवर्षि नारद देवलोक से लेकर राक्षस लोक तक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। इसलिए उन्हें सतयुग का पत्रकार माना जाता है। आज भी पत्रकार सूचनाएं हम तक पहुंचाते हैं।

    फोरेंसिक विज्ञान के लिए ट्रेनिंग स्कूल की सौगात

    गृह मंत्री अमित शाह ने फोरेंसिक विज्ञान में प्रशिक्षण और प्रयोगशाला परीक्षण सुविधाओं के लिए लगभग 50 एकड़ में स्थापित किए जाने वाले उत्कृष्टता केंद्र में एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसकी स्थापना के लिए पूरी व्यवस्था करेगी। अमित शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह को सुझाव देते हुए कहा कि इस केंद्र की प्लानिंग के दौरान यहां एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित करने पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ-साथ यहां एक हॉस्टल भी बनाया जाए ताकि यहां पर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस उत्कृष्टता केंद्र से आने वाले दिनों में हरियाणा में क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन होगा। यह केंद्र उत्तर भारत के लिए एक बड़ा ट्रेनिंग केंद्र बनकर उभरेगा।

    मोदी के आह्वान पर लगाया पौधा

    सीएम नायब सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक से अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ लगाने के बाद बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करनी है। पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने का यही एकमात्र तरीका है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments