More
    HomeHindi NewsCrimeगैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई के शूटर का गिराना था मकान.. किसी ने जेसीबी...

    गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई के शूटर का गिराना था मकान.. किसी ने जेसीबी ही नहीं दी

    गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई का कई राज्यों में खौफ है। वह एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकियां दे चुका है। ऐसे में हरियाणा में उसके शूटर के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी की थी। उप्र की योगी सरकार की तर्ज पर बिश्नोई के शॉर्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान ध्वस्त करने की तैयारी थी। पुलिस-प्रशासन की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। दल-बल तो पहुंच गया, लेकिन जेसीबी नहीं थी।

    यहां-वहां फोन लगाया, जुगाड़ नहीं हो पाया

    ऐसे में आननफानन में सभी अधिकारी जेसीबी का जुगाड़ करने में जुट गए। यहां-वहां फोन लगाया, लेकिन कहीं से जेसीबी का जुगाड़ नहीं हो पाया। दरअसल बिश्रोई का खौफ इतना था कि कोई भी जेसीबी देने को तैयार नहीं हुआ। प्रशासन बेबस नजर आया। सडक़ में यहां-वहां घूमने के बाद और कई फोन लगाने के बाद भी कोई जेसीबी देने के लिए तैयार नहीं हुआ। ऐसे में प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
    प्रशासन ने अवैध करार दिया था मकान
    उप्र और मध्य प्रदेश की तर्ज पर हरियाणा में भी बुलडोजर चलना था। लॉरेंस बिश्रोई गैंग का शॉर्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान पलड़ा गांव की पंचायती जमीन पर बना हुआ था। जिला प्रशासन ने इसे अवैध करार देते हुए नेस्तनाबूद करने का फरमान जारी किया। गैंगस्टर अक्षय पलड़ा का नाम सुनते ही जेसीबी मालिकों और चालकों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने बहाने बनाकर कह दिया कि अभी जेसीबी नहीं है, फलां जगह गई है। जब जेसीबी नहीं मिली तो प्रशासन की पूरी टीम उल्टे पांव वापस लौट गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments