अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच आज त्रिनिदाद के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और मात्र 56 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई। क्योंकि पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी और इस पिच पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। रिकी पोंटिंग ने जब पिच रिपोर्ट की थी तो उन्होंने बताया था कि इस पिच पर जो पार स्कोर है वो 91 रन है और तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी मदद मिलेगी। और अब अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने पिच पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
मैच हारने के बाद जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि ‘मैं खुद को मुसीबत में नहीं डालना चाहता हूं लेकिन मैं खट्टे अंगूर के जैसे भी बात नहीं कर सकता। सीधी और सरल बात यह है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ऐसी पिच पर नहीं होना चाहिए था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पिच बिल्कुल फ्लैट होनी चाहिए जिसमें स्पिन और सीम मूवमेंट न हो। आपके बल्लेबाजों को आगे बढ़ने या गेंद के सिर के ऊपर से जाने की चिंता नहीं करनी चाहिए थी। आपको अपने स्किल के और पूरे आत्मविश्वास के साथ लाइन के बाहर आना चाहिए था। टी20 सिर्फ अटैकिंग के लिए है और इसमें रन बनाना और विकेट लेना मायने रखता है। इसमें बचने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।