More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsजनदर्शन से कैंसर पीड़ित को मिला आसरा, सीएम से मांगी सहायता तो...

    जनदर्शन से कैंसर पीड़ित को मिला आसरा, सीएम से मांगी सहायता तो मिली राहत

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में गुरुवार को रायपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन आए। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी के आवेदन देखें और त्वरित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में एक महिला अपने पति रमेश शुक्ला की समस्या लेकर आई। पत्नी ने बताया कि उनके पति कैंसर की बीमारी से पीडि़त हैं। बीमारी की वजह से उन्हें एडवांस ट्रीटमेंट की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने महिला को संबल देते हुए कहा कि हमारी सरकार के लिए स्वास्थ्य सबसे सर्वाेपरि है। आपके पति को सभी संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।

    आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिला ने आभार जताते हुए कहा कि हम लोग जनदर्शन में बहुत उम्मीद लेकर आए थे। आप से मिलकर, मुझे अपने पति के जल्द इलाज और गुणवत्तापूर्ण इलाज का भरोसा मिला है और आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के संबंध में उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व जन दर्शन की जानकारी मिली। मुख्यमंत्री के बारे में पढ़ा था कि सांसद और मंत्री रहते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ के बहुत से लोगों का इलाज कराया है। जनदर्शन में इसका मौका मिला तो मैं आई। मुख्यमंत्री की मदद से मेरा यहां आना सफल हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments