More
    HomeHindi NewsHaryanaहरियाणा में 15 हजार गरीबों को दिए प्लॉट.. सीएम ने कहा-कांग्रेस को...

    हरियाणा में 15 हजार गरीबों को दिए प्लॉट.. सीएम ने कहा-कांग्रेस को अपने बेटों की चिंता

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विकास कार्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं। उनका ध्यान गरीबों की ओर भी है। सीएम ने कहा कि गरीब कल्याण को समर्पित हरियाणा सरकार ने गरीबों की इस चिंता को समझा है और मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हमने 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीबों को 30-30 गज (एक मरला) के प्लॉट न सिर्फ आवंटित किए हैं, बल्कि कागज भी साथ के साथ उपलब्ध कराए हैं। सीएम ने कहा कि जिनको प्लॉट नहीं मिला, उन गरीबों को एक लाख रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे। शहर में रहने वाले गरीबों का भी सपना होता है कि चाहे छोटा ही सही उनका अपना घर हो। गरीबों के लिए मुफ्त रोडवेज की यात्रा, सूर्य घर योजना के तहत फ्री बिजली और श्रमिकों के लिए सीधी आर्थिक सहायता जैसे कई ऐतिहासिक कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उठाए जा रहे हैं।

    नौकरी देने से रोकते हैं विरोधी

    सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा की आपकी डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण के हर एक पहलू पर काम कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस है जिनको सिर्फ अपने बेटों और रिश्तेदारों की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब के बच्चे को नौकरी से रोकने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन्हीं गरीबों के आशीर्वाद से तीसरी बार पूर्ण बहुमत की हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है। ये दावा मैं विनम्रता से आपके आशीर्वाद की बदौलत कर रहा हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments