More
    HomeHindi Newsरबाडा, महाराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त जीत

    रबाडा, महाराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त जीत

    दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम के बीच सेंट लूसिया में खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 164 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम का टॉप ऑर्डर तो शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन लियम लिविंगस्टन और हैरी ब्रुक ने साझेदारी करके मैच इंग्लैंड के पक्ष में खींच दिया था, लेकिन लिविंगस्टन के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। अंत मे दक्षिण अफ्रीका ने 6 रनों से जीत हासिल की।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से हैरी ब्रुक ने 37 गेंद में 53 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल रहे। इसके अलावा लियम लिविंगस्टन ने 33 रन बनाए। अंतिम 6 गेंद पर इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 14 रन बनाने थे, लेकिन नॉर्टजे ने ब्रुक का विकेट ले लिया और इंग्लैंड की उम्मीदें भी वहीं पर खत्म हो गई थी।

    दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से केशव महाराज ने चार ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा कगिसो रबाडा ने चार ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments