आंध्र प्रदेश के पालनाडू में पेड्डा नेमालीपुरी गांव में एक तेल से भरा टैंकर पलट गया। सडक़ पर पलटे टैंकर को देखकर लोगों के मन में लालच आ गया। इसके लोग अपने घर से बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंच गए। देखते ही देखते लोग टैंकर से तेल निकालने लगे। उन्होंने इस बात की भी परवाह नहीं की कि इससे उनकी जान पर बन सकती है। गर्मी के मौसम में टैंकर में आग भी लग सकती है। जिस तेल को वे घर ले जा रहे हैं, तो वहां भी हादसा हो सकता है।
पलट गया तेल से भरा टैंकर.. लालची लोगों ने फिर किया यह काम
RELATED ARTICLES