इंग्लैंड और नामीबिया के टीम के बीच t20 विश्व कप 2024 का अहम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने नामीबिया की टीम को हराते हुए t20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 राउंड में एंट्री कर ली है। बारिश की वजह से यह मुकाबला 10-10 ओवरों का खेला गया और इंग्लैंड की टीम ने हैरी ब्रुक की बल्लेबाजी की बदौलत एक अच्छा स्कोर बनाया, उसके बाद नामीबिया की टीम को सिर्फ 84 रन ही बनाने दिए।
इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने डकवर्थ लुइस मेथड के तहत 41 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए जोफरा आर्चर और जॉर्डन ने 1-1 सफलता हासिल की। इंग्लैंड की टीम अगर इस मुकाबले को नहीं जीत पाती या फिर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता तो इंग्लैंड टीम t20 विश्व कप से बाहर हो जाती। लेकिन आखिरकार इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला जीता और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड की टीम को हराते हुए इंग्लैंड की टीम की सुपर8 में एंट्री करवा दी।