दिल्ली में जलसंकट की स्थिति भयावह होती जा रही है और जनता टैंकर पर निर्भर होकर रह गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के हालात पर सियासी वार-पलटवार भी लगातार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी जहां भाजपा पर हमलावर है तो सभी 7 लोकसभा सीटें जीतकर इतरा रही भाजपा भी लगातार प्रदर्शन कर आप को दोषी ठहरा रही है।
सौरभ बोले-नट-बोल्ट कटे मिले
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिनों पहले कुछ वीडियो को कुछ खास तरह के लोगों ने वायरल किया कि दिल्ली में बहुत लीकेज हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि वह लीकेज प्राकृतिक है। मुझे लगता है कुछ लोग जानबुझकर लीकेज कर रहे हैं। कल दक्षिण दिल्ली में पाइप को बांधने वाले नट-बोल्ट कटे हुए मिले, वह किसने काटे? उसकी वजह से आज पूरे दक्षिण दिल्ली में पानी नहीं आया। मैं जनता से निवेदन करूंगा कि वे इसपर निगरानी रखें क्योंकि कुछ लोग इन पाइपलाइनों को तोडऩे का षड्यंत्र कर रहे हैं।
षड्यंत्र रचा जा रहा : आतिशी
दिल्ली सरकार में जल मंत्री अतिशी ने कहा कि अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है और पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। साउथ दिल्ली की सप्लाई पाइप लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। हमारी टीम को पता चला तो रिपेयर के लिए टीम भेजी गई। यहां देखा गया कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काट कर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइप लाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।
भाजपा ने कहा-बनावटी संकट, हरियाणा छोड़ रहा पानी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह प्राकृतिक संकट नहीं है, यह ऐसा बनावटी संकट है जो आप की सरकार ने बनाया है। दिल्ली के पास पर्याप्त पानी है। हरियाणा एग्रीमेंट से ज्यादा पानी छोड़ रहा है। 1 दशक के शासन में आप की सरकार ने वो जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ के मुनाफे में था, उसको 73 हजार करोड़ के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया। इन्होंने 1 दशक से दिल्ली जल बोर्ड में कोई मरम्मत का काम नहीं किया।