बिहार के पटना में के बाढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां उमानाथ घाट से श्रद्धालुओं को लेकर दियारा जा रही नाव गंगा नदी में पलट गई। इस हादसे में 6 व्यक्ति लापता हैं, जिनकी तलाशी का अभियान जारी है। बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि यहां छोटी नाव पलट गई है। नाव पर 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 सुरक्षित हैं और 6 लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम पहुंचने गई है।
श्रद्धालुओं को लेकर नाव गंगा नदी में पलटी.. 6 लोग लापता, 11 को सुरक्षित बचाया
RELATED ARTICLES