More
    HomeHindi NewsT20 WC में बुमराह की गेंदबाजी का नहीं है कोई भी जवाब,...

    T20 WC में बुमराह की गेंदबाजी का नहीं है कोई भी जवाब, इस मामले में हैं सबसे आगे

    वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में t20 विश्व कप खेला जा रहा है। भारत तीन में से तीन मुकाबले जीतकर सुपर 8 में प्रवेश कर चुका है। और आखिरी मुकाबला भारत का कनाडा के खिलाफ आज खेला जाना है। लेकिन इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में बातचीत करने जा रहे हैं। क्योंकि t20 विश्व कप में बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।

    t20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों में सबसे बेहतर हैं बुमराह

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो t20 विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों में बुमराह की सबसे बेहतरीन इकोनॉमी है। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है। बुमराह ने अब तक इस t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी दम पर मैच जिताया। आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।

    जसप्रीत बुमराह जब इस t20 विश्व कप में खेलने उतरे थे तो उनके प्रदर्शन पर भी सवाल था। क्योंकि साल 2021 के t20 विश्व कप में बुमराह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, और 2022 के t20 विश्व कप में बुमराह चोट की वजह से नहीं खेले थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments