भारत और कनाडा की टीम के बीच आज फ्लोरिडा के लौडरहिल।के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है। भारतीय टीम का यह अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला होगा। भारत तीन मुकाबले खेल चुका है और तीनों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में कनाडा के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम बेहतरीन बल्लेबाजी करके अपना अभ्यास करना चाहेगी।
बड़ी पारी खेलना चाहेंगे रोहित और विराट
इस t20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा ने तो एक अर्धशतक लगाया है लेकिन विराट कोहली का बल्ला तो पूरे तरीके से खामोश रहा है। विराट कोहली पहले मुकाबले में एक दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ चार और तीसरे मुकाबले में तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे में इस मुकाबले में कप्तान और पूर्व कप्तान दोनों ही चाहेंगे की बड़ी पारी उनके बल्ले से निकले।