लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार बन चुकी है। भले ही भाजपा ने 241 सीटें ही जीती हों, लेकिन एनडीए का कुनबा 290 के पार है। ऐसे में विपक्ष भले ही सरकार बनाने से कोसों दूर हो, लेकिन सरकार गिरने की भविष्यवाणी होती रहती है। राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। अब खरगे ने भी कह दिया है कि यह सरकार गलती से बन गई। उनके इस बयान पर विपक्ष हमलावर है।
गलती से बन गई एनडीए सरकार : खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि एनडीए सरकार गलती से बनी है। पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है। ये सरकार कभी भी गिर सकती है। हम सब लोगों को देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है कि जो चीजें ठीक से चलती हैं वे उसे चलने नहीं देते हैं।
50 सीटों से नीचे रहते : मांझी
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गलत और भ्रामक प्रचार करके उन्होंने (इंडिया गठबंधन) यहां की जनता को भ्रम में डाल दिया, इसलिए उन्हें गलती से कुछ बल मिल गया है। वे लोग 100 तो दूर 50 (सीटों के) के नीचे ही रहते।
क्या कांग्रेस के पास था बहुमत : अठावले
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे से पूछना चाहता हूं कि जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी थी तब यूपीए गठबंधन के साथ बनी थी। कांग्रेस पार्टी के पास भी बिल्कुल बहुमत नहीं था। इंडिया गठबंधन के लोग कहते रहते हैं कि सरकार नहीं चलेगी। जब यूपीए की सरकार बनी थी तो भाजपा की ओर से ऐसा कोई सवाल नहीं उठाया जाता था। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को मेरी सलाह है कि आप विपक्ष की भूमिका को निभाएं।