More
    HomeHindi NewsEntertainment27 साल बाद आ रहा है फौजी.. सनी देओल ने बॉर्डर 2...

    27 साल बाद आ रहा है फौजी.. सनी देओल ने बॉर्डर 2 का किया ऐलान

    जेपी दत्ता की 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर ने बालीवुड में धमाल मचा दिया था। इसके डायलॉग से लेकर गाने तक जबर्दस्त हिट हुए थे। जेपी दत्ता की यह फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुई। जेपी दत्ता ने इसी तर्ज पर एलओसी भी बनाई लेकिन यह फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई। अब एक बार फिर सनी देओल ने बॉर्डर 2 का ऐलान कर दिया है।

    अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है

    इसकी पहली झटक का वीडियो सनी ने सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है, अपनी मिट्टी को प्रणाम करने आ रहा है। इस वीडियो को लोग देख रहे हैं और उन्हें बेसब्री से बॉर्डर 2 का इंतजार है। हालांकि इसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और सिनेमाघरों में आने में समय लगेगा।
    पहले डर रहे थे मेकर्स, गदर 2 ने बढ़ाया विश्वास
    बॉर्डर 2 को जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल ने सीक्वल पर बाते हुए कहा कि बॉर्डर 2 पर 2015 में चर्चा हुई थी, लेकिन फिर यह ठंडे बस्ते में चली गई। शायद मेकर्स को सनी की फ्लॉप फिल्में देखकर डर लग रहा था। यही वजह है कि यह प्रोजेक्ट 9 साल तक ठंडे बस्ते में रहा। लेकिन पिछले साल रिलीज हुई सनी देओल की गदर 2 ने सफलता के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, जिससे बॉर्डर 2 के मेकर्स का आत्मविश्वास भी जागा है। सनी देओल को भी उम्मीद है कि गदर 2 की तरह दर्शक बॉर्डर 2 को भी हाथोंहाथ लेंगे और फिल्म काफी सफल होगी। बॉर्डर 1971 में हुए पाकिस्तान से युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी थी। माना जा रहा है कि सीक्वल में इसके आगे की कहानी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments