More
    HomeHindi NewsBusinessमोदी के पीछे पड़ी महंगाई.. प्याज की कीमतें उछलीं, आलू भी महंगा

    मोदी के पीछे पड़ी महंगाई.. प्याज की कीमतें उछलीं, आलू भी महंगा

    चुनाव खत्म होने के बाद नई सरकार बन गई, लेकिन महंगाई है कि बेलगाम होने लगी है। आम आदमी की जिंदगी में बेहद जरूर दूध के दाम तो कब के बढ़ चुके हैं। अब बारी प्याज और आलू की है। दिल्ली में एक सप्ताह के दौरान प्याज के दामों में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यही हाल आलू के हैं। पिछले हफ्ते प्याज की कीमत जहां 25 से 30 रुपए थे, जो अब 50 रुपए के करीब पहुंच गई है। आलू भी फुटकर मार्केट में करीब-करीब 50 रुपए प्रति किलो बिकने की कगार पर है।

    इसलिए बढ़ गई कीमतें

    अगले सोमवार को बकरीद है, जिस कारण प्याज की मांग बढ़ जाती है। रबी के सीजन में प्याज की फसल खराब भी हुई है, जिससे मांग और आपूर्ति के बीच का संतुलन बिगड़ गया है। माना यह जा रहा है कि जून से बाजारों में जो प्याज आता है, वह व्यापारियों के गोदाम से आता है। जमाखोरी के कारण प्याज के दाम बढऩे लगते हैं। साथ ही सरकार ने प्याज के निर्यात का रास्ता खोल दिया है, जिससे देश में कमी की आशंका बढ़ गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments