More
    HomeHindi NewsIND vs PAK : पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों...

    IND vs PAK : पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

    भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले जा रहे T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरीके से पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने फेल हो गए हैं। भारत की टीम 119 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारतीय टीम की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 18 गेंद में 20 रन बनाए।

    इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरीके से फेल हो गई। सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रोहित शर्मा,रविन्द्र जडेजा सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए। पाकिस्तान की टीम की ओर से नसीम शाह ने चार ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर तीन सफलता हासिल की। आमिर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 2 सफलता हासिल की।

    इसके अलावा हारिस रउफ ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से निराश किया। बड़ी टीमों के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है। तो वहीं शिवम दुबे ने यह दिखा दिया है कि उनका स्तर अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नहीं है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments