More
    HomeHindi Newsवीके पांडियन ने राजनीति से किया किनारा.. बीजेडी की हार पर यह...

    वीके पांडियन ने राजनीति से किया किनारा.. बीजेडी की हार पर यह कहा

    5 टीके के चेयरमैन और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने कहा कि मैं खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला करता हूं। अगर मैंने इस यात्रा में किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। मुझे खेद है कि अगर मेरे खिलाफ इस अभियान की वजह से बीजेडी की हार हुई है। पिछले दिनों पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने भी ऐलान किया था पूर्व आईएएस पांडियन मेरे उत्तराधिकारी नहीं हैं और वे पार्टी में कोई अहम पद पर भी नहीं रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments