भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आज न्यूयॉर्क के मैदान पर t20 विश्व कप का महामुकाबला खेला जाना है। हर फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है और हर आईसीसी इवेंट में इस मुकाबले का इंतजार हर एक फैंस करता है। लेकिन इस बार पाकिस्तान की टीम और भी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है क्योंकि पहले मुकाबले में यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम काफी बड़े बदलाव भारत के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में करने जा रही है खबर आ रही है कि 110 किलो के भारी भरकम खिलाड़ी आजम खान को इस मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इमाद वसीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है
आपको बता दें आजम खान का प्रदर्शन अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा है। लगातार दो मुकाबले में दो बार शून्य पर आजम खान आउट हो चुके हैं। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में आजम खान यूएसए के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके थे।