आयरलैंड और कनाडा की टीम के बीच न्यूयार्क के मैदान पर t20 विश्व कप 2024 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं और 138 रनों की चुनौती आयरलैंड की टीम के सामने रखी है।
कनाडा की टीम की ओर से निकोलस कीरटन ने 35 गेंद में 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस मोवा ने 36 गेंद में 37 रन बनाए। परगट सिंह ने 14 गेंद में 18 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम की ओर से क्रेग यंग ने चार ओवर में 32 रन देकर दो सफलता हासिल की। मेकार्थी ने 4 ओवर में 24 रन दे कर दो विकेट हासिल किये।
अब इस न्यूयॉर्क के विकेट को देखते हुए कनाडा की टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर तो बना दिया है। अब देखना यह है कि आयरलैंड की टीम इस स्कोर का पीछा किस तरीके से करती है। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना अब तक आसान नहीं हुआ है।