More
    HomeHindi Newsभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा...

    भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी इस वजह से हुआ टीम से बाहर

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक वापस से इंग्लैंड लौट गए हैं और वह टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे। अब हैरी ब्रुक क्यों वापस स्वदेश जा रहे हैं इस बात की जानकारी और वजह अभी सामने नहीं आई है।

    दरअसल हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले वापस अपने घर लौट चुके हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल ब्रूक के वापस स्वदेश लौटने का कारण नहीं बताया है। उनकी रिप्लसमेंट की भी घोषणा फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन जल्द ECB उनकी रिप्लसमेंट का ऐलान कर सकती है।

    आपको बता दें हैरी ब्रुक इंग्लैंड की टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक है। वह युवा जरूर है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं और उनका वापस लौटना इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments