More
    HomeHindi NewsBihar Newsएक बार फिर गठबंधन का दौर.. रूठना-मनाना और ऑफर शुरू

    एक बार फिर गठबंधन का दौर.. रूठना-मनाना और ऑफर शुरू

    देश में एक बार फिर गठबंधन की सरकार का दौर शुरू हो गया है। 2014 के बाद दो बार जनता ने बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिया, लेकिन इस बार भाजपा बहुमत से थोड़ा दूर है। भाजपा को 242 तक सीटें मिल रही हैं। ऐसे में वह बहुमत से करीब 30 सीटें दूर है। उसके दो सहयोगी जेडीयू और टीडीपी को करीब 30 सीटें मिलती दिख रही हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन उन पर डोरे डाल रहा है।

    सम्राट चौधरी से नहीं मिले नीतीश

    खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से नहीं मिले हैं। जब सम्राट चौधरी उनसे मिलने पहुंचे तो नीतीश खाना खाने चले गए। हालांकि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया कि जेडीयू एनडीए में ही रहेगी। बहरहाल जिस तरह पलटी खाने का नीतीश का इतिहास है, उससे कुछ भी इंकार नहीं किया जा सकता।

    इंडिया ने दिया डिप्टी पीएम का ऑफर

    भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर अब उसके दो बड़े सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी अहम हो गए हैं। सूत्र बताते हैं इंडिया गठबंधन की ओर से शरद पवार ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बात की है। नीतीश कुमार को डिप्टी पीएम बनाने का ऑफर दिया गया है। वहीं चंद्रबाबू नायडू को ऑफर दिया गया है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। यह ऑफर बिहार को भी दिया जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments