More
    HomeHindi NewsBihar Newsचंद्रबाबू से मोदी और शाह ने की बात.. कांग्रेस भी नीतीश से...

    चंद्रबाबू से मोदी और शाह ने की बात.. कांग्रेस भी नीतीश से करेगी संपर्क

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बधाई दी है। आंध्र प्रदेश में टीडीपी 16 सीटों पर आगे चल रही है। आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी टीडीपी को शानदार बढ़त मिली है। ऐसे में संभावना है कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क करेगी। जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार से भी कांग्रेस संपर्क साधेगी।

    बीजेपी का गुब्बारा फूटा, बहुमत भी नहीं : आरजेडी

    लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि भाजपा की कुल सीटें 220-230 आ रही हैं। बहुमत से अभी भी वे दूर हैं। अगर मैं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और यहां जेडीयू को थोड़ा विलग कर दूं तो बहुमत भी नहीं है। जाहिर है 400 पार का गुब्बारा फट गया है। हालांकि जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि जेडीयू एनडीए में ही रहेगी। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ जाने से उन्होंने इंकार किया है।

    इधर उमर अब्दुल्ला ने मानी हार

    नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने हार मान ली है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम अपनी हार को स्वीकार कर लें। इंजीनियर राशिद को उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए बधाई। उमर अब्दुल्ला बारामुल्ला लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे, लेकिन इंजीनियर राशिद यहां से बढ़त बनाए हुए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments