More
    HomeHindi NewsBusinessनतीजे आए नहीं कि बढ़ गया टोल टैक्स.. महंगाई का डबल अटैक

    नतीजे आए नहीं कि बढ़ गया टोल टैक्स.. महंगाई का डबल अटैक

    लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब नतीजों की बारी है। लेकिन इससे पहले ही महंगाई का डबल अटैक आज से ही हो गया है। अमूल दूध ने जहां दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं, वहीं अब टोल टैक्स भी बढ़ गया है। आम लोगों की रोजाना जेब कटना तय दिख रहा है। सबसे बड़ा झटका तो वाहन चालकों को लगा है। प्रतिदिन चलने वाले वाहनों के लिए एनएचएआई ने टोल टैक्स में 5 फीसदी की बढ़़ोत्तरी कर दी है। ये दरें आज से ही लागू हो गई हैं। अब वाहन चालकों को प्रति 100 रुपए की जगह 105 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

    चुनाव तक रुकी थी बढ़ोत्तरी

    लोकसभा चुनाव के चलते एनएचएआई ने यह फैसला रोककर रखा था। अधिकारियों की मानें तो ये बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से होनी थी, लेकिन आचार संहिता के चलते फैसला रोकना पड़ा। नेशनल हाईवे यूजर फीस में सालाना बढ़ोत्तरी होती है। एनएचएआई के इस फैसले का असर बस, ट्रक, कार और अन्य चारपहिया वाहनों पर पड़ेगा। हो सकता है कि इससे यात्री बसों का किराया बढ़ जाए।

    अमूल के दाम 2 रुपए बढ़ा

    अमूल ब्रांड नाम से दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने आज से देशभर के सभी बाजारों में ताजा थैली वाले दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। अब अमूल गोल्ड 500 मिली की कीमत 32 रुपये से बढक़र 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 64 से बढक़र 66 हो गई है। अमूल ताजा 500 मिली 26 की जगह 27 रुपये और अमूल शक्ति 500 एमएल की कीमत 29 रुपये से बढक़र 30 रुपये हो गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments