More
    HomeHindi NewsEntertainmentअख़बार में एक साथ छपी रेखा और अमिताभ की तस्वीर,सोशल मीडिया में...

    अख़बार में एक साथ छपी रेखा और अमिताभ की तस्वीर,सोशल मीडिया में मचा ग़दर

    बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी तो सभी को पता है। लेकिन अब एक नया ट्विस्ट आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक न्यूज़पेपर के फ्रंट पेज पर दोनों की एक साथ फोटो छपी है, जिसमें दोनों वोटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    वोटिंग न्यूज़ ने छेड़ी पुरानी यादें

    ये तस्वीर देखते ही फैन्स के दिलों में पुरानी यादें ताज़ा हो गई हैं। कई सालों बाद दोनों को एक फ्रेम में देखकर लोगों का कहना है कि इनकी केमिस्ट्री आज भी वैसे ही है जैसे पहले थी। सोशल मीडिया पर ये फोटो तेजी से शेयर की जा रही है और लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

    अमिताभ और रेखा की मोहब्बत की कहानी

    अमिताभ और रेखा का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल लव स्टोरीज में से एक रहा है। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिसमें “सिलसिला” सबसे ज्यादा चर्चित रही। इनकी पर्सनल लाइफ के उतार-चढ़ाव के बावजूद, फैन्स हमेशा इन्हें एक साथ देखने के लिए बेक़रार रहे हैं।

    क्या कहते हैं फैन्स?

    एक फैन ने ट्वीट किया, “ये तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे 80s का ज़माना वापस आ गया हो।” दूसरे ने लिखा, “अमिताभ और रेखा को एक साथ देखकर दिल गार्डन गार्डन हो गया!” कई लोग तो ये भी स्पेक्युलेट कर रहे हैं कि क्या ये तस्वीर किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है या सिर्फ एक संयोग।

    तस्वीर की सच्चाई

    असली बात ये है कि ये तस्वीर वोटिंग के दौरान की है, जहां अमिताभ और रेखा अपने फर्ज को निभाते हुए दिखाई दिए। दोनों अलग-अलग आए थे, लेकिन एक ही वक्त पे वोटिंग करते हुए कैप्चर हो गए। इस तस्वीर ने सबको एक बार फिर से उनकी पुरानी यादों में ले गया।

    ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि आगे भी हमें इन दोनों को एक साथ देखने का मौका मिलता है या नहीं। तब तक के लिए, फैन्स इसी तस्वीर से अपना दिल बहला रहे हैं और अपनी उम्मीदें ज़िंदा रख रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments