More
    HomeHindi Newsकौन तोड़ेगा T20 विश्व कप में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

    कौन तोड़ेगा T20 विश्व कप में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

    2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में T20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो भारत की टीम को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ नसाऊ काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम अगर पहला मुकाबला जीत जाती है तो भारतीय टीम के लिए सुपर 8 की राह आसान हो जाएगी लेकिन हम बात करने वाले हैं विराट कोहली के उस रिकॉर्ड की जो रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है और कोई भी उसे नहीं तोड़ पाया है।

    t20 विश्व कप के एक संस्करण में विराट कोहली के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

    साल 2014 के T20 विश्व कप में कोहली ने 319 रन बनाए थे और t20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन भी यही है। विराट कोहली का रिकॉर्ड अभी भी कोई भी नहीं तोड़ पाया है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या इस बार साल 2024 के t20 विश्व कप में वह कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखता है।

    विराट कोहली इस वक्त जिस फॉर्म में चल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली ही इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। क्योंकि विराट कोहली कंसिस्टेंट प्लेयर है अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हैं और बड़ी पारियां खेलते हैं। ऐसे में T20 विश्व कप में अगर भारत सुपर 8 तक का सफर भी तय करता है तो भारतीय टीम के पास सात मुकाबले होंगे और अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचता है तो कुल मिलाकर 9 मुकाबले भारत को खेलने होंगे। और इन 9 मुकाबले में विराट कोहली 319 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments