More
    HomeHindi Newsभारत-पाकिस्तान मैच पर छाया आतंकी हमले का साया

    भारत-पाकिस्तान मैच पर छाया आतंकी हमले का साया

    भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी मैदान पर t20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर फैन्स में काफी ज्यादा दिलचस्पी और बेताबी देखी जा सकती है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच जब भी मुकाबला होता है तो इस मुकाबले को लेकर फैंस की दीवानगी एक अलग स्तर पर पहुंच जाती है।

    लेकिन अब खबर आ रही है कि इस मुकाबले से पहले कहीं ना कहीं आतंकी हमले का खतरा भी मंडरा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि लोन वुल्फ अटैक का खतरा साफ तौर पर मंडरा रहा है जिसके लिए पुलिस पूरी तरह से सिक्योरिटी मजबूत करने पर जुटी हुई है।

    नसाऊ काउंटी के एग्जीक्यूटिव ब्रूस ब्लेकमैन और पुलिस कमिश्नर पैट्रिक रायडर ने कहा कि “हर एक दिन नसाऊ काउंटी समेत अन्य कम्यूनिटी, शहरों और काउंटीज को हर तरह की धमकी मिलती रहती है। हम इसे काफी गंभीरता से लेते हैं। इसके लिए हमने काफी एहतियाती कदम उठाए हैं। हम हर एक जगह पूरी तरह से सेफ रहे। इसके लिए नॉर्मल स्टाफ के अलावा 100 अतिरिक्त पुलिस ऑफिसर्स की तैनाती की जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments