बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्या मामले पर बांग्लादेश जासूसी विभाग के प्रमुख हारुन-या-रशीद कोलकाता पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमने पश्चिम बंगाल सीआईडी की मदद से उस डुप्लेक्स में हत्या की जगह की सीवेज लाइन और सेप्टिक टैंक खुलवाया है, वहां हमें मांस मिला है। इसे फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह किसके शरीर का मांस है।
सीवेज लाइन और सैप्टिक टैंक में मिला मांस.. बांग्लादेश के सांसद की हत्या पर खुलासा
RELATED ARTICLES