More
    HomeHindi Newsएंडरसन के पास भारत के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का है मौका, ऐसा...

    एंडरसन के पास भारत के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का है मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले तेज गेंदबाज

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। और इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगर खेलते हैं तो उनके पास एक महारिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा।

    दरअसल इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने 700 टेस्ट विकेट पूरे करने से मात्र 10 विकेट दूर है। अगर एंडरसन इस टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वह विश्व के तीसरे गेंदबाज होंगे जिन्होंने 700 टेस्ट विकेट लिए हैं।

    आपको बता दें जेम्स एंडरसन ने 183 टेस्ट मैच की 341 पारियों में 690 विकेट हासिल किए हैं। पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा किया है। मुरलीधरन के नाम 800 विकेट और वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments