More
    HomeHindi NewsT20 WC में सबसे मजबूत टीम दिखाई दे रही है टीम इंडिया,पूर्व...

    T20 WC में सबसे मजबूत टीम दिखाई दे रही है टीम इंडिया,पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान

    t20 विश्व कप 2024 का आगाज बेहद जल्द होने जा रहा है। भारतीय टीम न्यूयॉर्क के लिए रवाना भी हो गई है और अब बयान बाजी और भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो गया है। और अब इसी बीच 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस T20 विश्व कप में बिना किसी शक के भारत सबसे मजबूत टीम दिखाई दे रहा है।

    मोर्गन ने सबसे मजबूत टीम इंडिया का किया दावा

    इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत को t20 विश्व कप की सबसे मजबूत टीम बता दिया है। अगर मॉर्गन के इस बयान को देखा जाए तो किस लिहाज से वो भारत को सबसे मजबूत टीम कह रहे हैं। यह थोड़ा सा समझ से परे हैं। क्योंकि भारत के पास अनुभव तो बेहद ज्यादा है लेकिन पावर हिटर की थोड़ी सी कमी दिखाई दे रही है। हालांकि मोर्गन ने अगर यह बयान दिया है तो उन्होंने कुछ सोच समझकर ही दिया होगा।

    आपको बता दें जब भी वर्ल्ड कप आता है तो भारत सबसे मजबूत टीम दिखाई देता है और सबसे बड़ा दावेदार भी, लेकिन जब बात ट्रॉफी जीतने की आती है तो ऑस्ट्रेलिया ट्रॉफी जीतकर निकल जाता है। लेकिन इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत दावेदारी के साथ क्या ट्रॉफी भी जीत पाता है यह देखना दिलचस्प होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments