More
    HomeHindi NewsBihar Newsमनोज बाजपेयी की भैयाजी को अच्छा रिस्पांस.. बॉक्स ऑफिस में श्रीकांत के...

    मनोज बाजपेयी की भैयाजी को अच्छा रिस्पांस.. बॉक्स ऑफिस में श्रीकांत के साथ टक्कर

    एक्टर मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म भैयाजी बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन से भरपूर फिल्म ने रिलीज के साथ ही अपना दबदबा बनाकर रखा है। अभी थिएटर में श्रीकांत इकलौती फिल्म है, जो भैयाजी को टक्कर दे रही है। भैयाजी ने शुक्रवार और शनिवार को बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की। भैयाजी में मनोज बाजपेयी ने अपने दबंग अवतार में काफी वाहवाही बटोरी है। फिल्म को दर्शक और समीक्षकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अपूर्व सिंह काकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आईएमडीबी की ओर से 9 रेटिंग मिली है।

    ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    मनोज बाजपेयी की भैयाजी ने ने शुक्रवार को 1.44 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 1.66 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की कहानी एक्शन थ्रिलर से भरपूर है। दरअसल भैयाजी यानि मनोज बाजपेयी के भाई की हत्या हो जाती है। ऐसे में भैयाजी भी अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए निकल पड़ता है। फिल्म में जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, विपिन शर्मा, जतिन गोस्वामी और रमा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। भैयाजी का बजट 20 करोड़ रुपए का है। वहीं राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 16 दिन में करीब 35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए का है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments