More
    HomeHindi Newsगौतम गंभीर ने दिखाई भारत का हेड कोच बनने में दिलचस्पी, इस...

    गौतम गंभीर ने दिखाई भारत का हेड कोच बनने में दिलचस्पी, इस दिन हो सकता है फैसला

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की मेंटरशिप कर रहे गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल कुछ दिनों से लगातार यह खबर चल रही है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर से भारत का हेड कोच बनने को लेकर एप्रोच किया है। और अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने पर दिलचस्पी दिखाइ है लेकिन एक शर्त भी सामने रखी है।

    गंभीर ने कोच बनने के लिए रखी है ये शर्त

    रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर से संपर्क किया था और उन्होंने इसे लेकर रुचि दिखाई। हालांकि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल 2024 के फाइनल पर हैं, जहां केकेआर की टीम रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।

    वही इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई में आईपीएल फाइनल के दौरान बोर्ड के अधिकारियों के साथ इस रोल को लेकर उनकी मीटिंग हो सकती है। इसके बाद वह इस रोल के लिए अप्लाई करने पर फैसला लेंगे।

    आपको बता दें गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की भी कोचिंग कर चुके हैं। लखनऊ के भी वो मेंटर रह चुके हैं। फिलहाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटर है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments