बीसीसीआई इस वक्त भारतीय टीम के हेड कोच की तलाश में है। अलग-अलग नाम रिपोर्ट में हेड कोच को लेकर सामने आ रहे हैं। एक रिपोर्ट में सामने आया था कि जस्टिन लैंगर भी भारतीय टीम के हेड कोच बन सकते हैं। लेकिन हाल ही में जस्टिन लैंगर ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे शायद केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल जस्टिन लैंगर ने बीबीसी स्टंप्ड को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा किमैं केएल राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम जानते हो यदि तुम्हे लगता है कि आईपीएल टीम में दबाव और राजनीती है तो उसे आप हजार से गुना कर दीजिये, उतना ही दबाव और राजनीती टीम इंडिया का कोच बनने में है’। मेरे लिए यह एक अच्छी सलाह रही। मेरे ख्याल से यह एक बेहतरीन नौकरी होती लेकिन फ़िलहाल नहीं हो सकती।”
छिन सकता है केएल राहुल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
अब अगर जस्टिन लैंगर के अगर इस बयान को देखा जाए तो केएल राहुल ने लैंगर को कोच बनने से रोक दिया। अब इस बयान के बाद केएल राहुल की मुसीबत बढ़ सकती है और उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीना जा सकता है। बीसीसीआई केएल राहुल के ऊपर कड़ा एक्शन लेती हुई दिखाई दे सकती है।
हाल ही में t20 विश्व कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया उसमें केएल राहुल का नाम नहीं है। राहुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई और ना ही रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। अब वनडे और टेस्ट से भी उनकी जगह जा सकती है।